May 18, 2024

डैम में गिरा मोबाइल तो बहा दिया 21 लाख लीटर पानी, फूड इंसपेक्टर हुआ सस्पेंड

0

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक अफसर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। यहां एक फूड इंसपेक्टर ने अपने डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल फोन के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को उसे निलंबित कर दिया। उधर, जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इनसे 24 घंटे में जवाब मांगा है।

यह मामला 21 मई का है। फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे। पार्टी करने के दौरान उनका डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल पानी में जा गिरा। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई, जब नहीं खोज पाए तो 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया गया। इससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। इस पूरी मशक्कत के बाद राजेश को मोबाइल मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *