May 18, 2024

फिरसे कोरोना की चपेट में आ रहे कई देश, भारत में पिछले 24 घंटो में 9,111 नए मामले

0

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,111 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60,313 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में छह, उत्तर प्रदेश में चार, दिल्ली तथा राजस्थान में तीन-तीन, महाराष्ट्र में दो और बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल तथा तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,31,141 हो गई।

देश की राजधानी दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली में पिछले 7 दिन में कोरोना से 24 मौत हुई है। यह देश में एक सप्ताह के दौरान होने वाली मौतों में सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में एक सप्ताह में 19 और राजस्थान में एक सप्ताह में 14 मौतें दर्ज की गई हैं।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,634 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,23,227 हो गई और तीन मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,563 हो गई है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,396 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 31.9 प्रतिशत रही थी। राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी।

कोरोना सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व में एक बार फिरसे अपने पैर पसार रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.27 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 397,642 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस ने पिछले सात दिन के  दौरान 47,803 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।

वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 3.54 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले सात दिनों में 1,545 लोगों की मौत हुई है। जापान में पिछले सात दिन के दौरान 41,947 लाख नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक सप्ताह में 129 लोगों की जान कोरोना ने ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *