July 8, 2024

5 महीने बाद रविंन्द्र जड़ेजा की टीम में वापसी, आते ही रणजी में दिखाया जलवा

0

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउन्डर रविंन्द्र जड़ेजा घुटने की चोट के चलते 5 महीने से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम में वापसी कर चुके हैं। टेस्ट मैच से पहले BCCI ने रविंद्र जडेजा के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने अपने सर्जरी के बाद हुए रिहैब एक्सपीरिएंस को शेयर किया।

क्रिकेटर रविंन्द्र जड़ेजा पिछले 5 महीनो से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होने अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 में एशियाकप में खेला था। एशियाकप खेलने के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी  जिसके चलते जड़ेजा को टीम से बाहर होना पड़ा था।  2022 में हुए टी-20 वर्ल्डकप से पहले जड़ेजा ने अपने पैर की सर्जरी कराई थी जिस कारण वो टी-20 विश्वकप  का भी हिस्सा नही बन पाए थे। सर्जरी के बाद उन्हे 5 महीनो के आराम की सलाह दी गई थी। 5 महीने बाद वापसी कर रहे जड़ेजा ने मीडिया से बातचीत की और इंटरव्यू के माध्यम से अपने पिछले 5 महीनो के अनुभव को शेयर किया

जडेजा ने कहा कि पांच महीने क्रिकेट से दूर रहना बहुत मुश्किल था। आराम के दौरान आप चिढ़ने लगते हो। चोट से मैं परेशान था और सर्जरी करवानी ही थी। मैंने सोचा की वर्ल्ड कप से पहले सर्जरी करवाना चाहिए या बाद में। डॉक्टर की सलाह पर मैंने वर्ल्ड कप से पहले सर्जरी करवाई, क्योंकि सर्जरी के बिना भी वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल था।’

5 महीने बाद धूप में खेलना मुश्किल था

सर्जरी से रिकवर होने के बाद जड़ेजा ने  24 जनवरी को सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ  जडेजा ने 41.1 ओवर बॉलिंग की। पहली पारी में तो उन्हें एक ही विकेट मिला, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। बैटिंग करते हुए भी जड़ेजा ने  23 और 15 रनो की पारियां खेली।

जडेजा ने बताया कि चोट से रिकवरी के बाद रणजी मैच के पहले दिन मुझे अजीब सा लगा। मैं 5 महीने बाद धूप में क्रिकेट खेलने आया था। इससे पहले पूरे समय मैं इंडोर ट्रेनिंग ही कर रहा था। रणजी में चेन्नई के वेदर में मुझे मुश्किलें हुईं, लेकिन हर दिन मुझे बेहतर महसूस हुआ। पांचवें दिन मुझे लगा कि मैं मैच खेलने के लिए फिट हूं। आपको बड़ा टूर्नामेंट खेलने से पहले कॉन्फिडेंस चाहिए रहता है और वो रणजी में मुझे मिल गया।’

जड़ेजा ने भारतीय टीम के लिए अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हाने भारत के लिए खेले 60 टेस्ट मैचों में 242 विकेट अपने नाम किए हैं, साथ ही 36.57 की औसत से 2523 रन भी बनाए हैं। ऐसे में जड़ेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *