May 18, 2024

UP: सीएम योगी लैला की तरह करते है मुझे याद- असदुद्दीन ओवैसी

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपना तैयारी में जोर शोर से लगी हुई है, वहीं AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में अपना पूरा दम लगा रहें औऱ तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में वो मुरादाबाद-संभल दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। इसी दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को लैला और सीएम योगी आदित्यनाथ को मजनू बता डाला।

दरअसल ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ हर इंटरव्यू में मेरा नाम लेते है। वो मेरे मजनूं बन चुके हैं, इसीलिए अपनी लैला को याद करते हैं। इसके आगे औवैसी ने कहा कि, सीएम ने यूपी की जनता को धोखा दिया है। वह हमें बता दें कि क्या ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में 40 फीसदी की कमी नहीं है?  पीएचसी की 49 फीसदी कमी और सीएचसी की 53 फीसदी कमी है या नहीं है?  जो सीएचसी हैं भी वहां 84 फीसदी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है। ओवैसी यही नही रुके, इसके आगे उन्होंने कहा कि, योगी सरकार उत्तर प्रदेश में ‘रूल आफ ला’ के बजाय ‘रूल बाई गन’ चल रही है। जेल के अंदर लोगों की हत्याऐं हुई हैं। कोविड में जनता की हालत यतीमों जैसी हुई। यहां युवा बेरोजगार और किसान परेशान है। इसीलिए 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी सरकार की गवर्नेंस की नाकामी मुद्दा बनेगी। आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तारी पर ओवैसी ने कहा कि कोर्ट इन लोगों को बेसकूर कहेगी तो आरोप लगाने वालों को माफी मांगनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *