May 19, 2024

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के साथ ही उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी हैं। खासतौर पर पश्चिम बंगाल में टीएमसी बनाम भाजपा की लड़ाई पर सभी की नजर है। वहीं, सभी मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है आयोग पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिया था। आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी विशेष प्रबंध किए हैं। साथ ही कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही किसी को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही चुनाव आयोग की ओर से मतगणना प्रक्रिया का कवरेज करने वाले मीडिया कर्मिंयों के लिए आरटी- पीसीआर जांच की व्यवस्था की गई है। आयोग का कहना है कि जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है उन मीडिया कर्मिंयों को ही मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों की मतगणना भी जारी है। आपको बता दे की यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई थी लेकीन सुप्रीम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। बरहाल उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के मतगणना जारी है और सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतगणना की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने पर सरकार की काफी फजीहत हुई थी। साथ ही शिक्षक संगठन ने आरोप लगाया था कि ड्यूटी के दौरान कई शिक्षकों की मौत भी हो गई थी । हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *