July 5, 2024

RCB और मुंबई इंडियन के बीच 3:30 से मुकाबला, पहले पायदान पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी मुंबई

0

सोमवार को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में भी मुंबई ने अपना पहला स्थान खो दिया। मुंबई इंडियंस की टीम के से 5 मैचों में जीत के साथ ही 10 अंक है और वह अंक तालिका में दुसरे स्थान पर मौजूद है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम के भी 10 अंक हैं लेकिन रनरेट बेहतर होने की वजह से वह पहले स्थान पर विराजमान है। ऐसे में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस मैच जीतकर साथ ही बेहतर रनरेट के साथ फिर से पहले स्थान पर आना चाहेगी, क्योंकि जो भी टीम लीग मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर समाप्त करेगी वह टीम सीधा फाइनल पहुंच जाएगी।

वही शुरुआती 5 मैच हारने के बाद पिछले मैचों में आरसीबी की टीम शानदार प्रदर्शन दिखाया है। अपने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए RCB ने महज 15.3 ओवरों में ही 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करके उनके दर्शको में उत्साह जगाया था। इस मैच में RCB की बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने 36 गेंदो में 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, इस दौरान उन्होने 8 छक्के जड़े थे। भले ही वह शतक से 1 रन दूर रह गयी लेकिन उनकी यह पारी WPL की ऐतिहासिक पारियों में गिनी जाएगी। अपने आखिरी 2 मुकाबले जीतने के साथ ही RCB की टीम प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है, और वह इस टूर्नामेंट में भी एलिमिनेट हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *