June 29, 2024

रूस-यूक्रेन संकट के बीच सेंसेक्स में भारी गिरावट, जानिए कितना गिर गया शेयर बाजार

0
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शेयर बाजार गिरा धड़ाम

मुंबई ब्यूरो

यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध की आहट के बाद शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को सेंसेक्स 404 पॉइंट्स नीचे गिरकर 57,488 पर खुला था. और पहले घंटे में इसने 57,793 का ऊपरी और 57,488 का निचला स्तर बनाया. करीब 30 शेयर्स में से 9 बढ़त में है और 21 शेयर्स में गिरावट देखी गई हैं

किन शेयरों में मिली बढ़त ?
मारुति, NTPC, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, पावरग्रिड, HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट


गिरने वाले प्रमुख शेयर्स?
विप्रो, टेक महिंद्रा, HDFC बैंक, HCL टेक, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस 1-1% तक गिरे
नेस्ले, TCS, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, डॉ. रेड्‌डी, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स
एयरटेल, SBI, इंडसइंड बैंक में मामूली गिरावट दर्ज


निफ्टी में भी गिरावट दर्ज
वहीं निफ्टी 48 अंक नीचे 17,274 पर कारोबार कर रहा है. यह 17,236 पर खुला था इसके साथ ही बैंक, फाइनेंशियल और नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *