July 1, 2024

Uttar Pradesh Election 2022: ट्विटर पर आधी रात को शुरू हुई योगी-केजरीवाल की सियासत वाली जंग,‘सुनो केजरीवाल..सुनो योगी’ के मुद्दे पर कांग्रेस भी बीच में कूदी

0
‘सुनो केजरीवाल..सुनो योगी’

उत्तरप्रदेश की सियासत चरम पर है. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. इससे पहले हर पार्टी अपनी दांव-पेंच लड़ाने में लगी है. बीजेपी हो या सपा, कांग्रेस हो या फिर आम आदमी पार्टी सभी पार्टियां सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तीखे वार करती नजर आ रही है. सोमवार रात ऐसी ही एक तकरार देखने को मिली. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बीच…

सोमवार देर रात योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के जरिए केजरीवाल पर तीखा तंज करते हुए कहा, “सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाया. छोटे बच्चों और महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया” आपको मानवताद्रोही कहें या…’

सीएम योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होने एक के बाद दो और ट्वीट किए और दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का पलटवार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के इन तीखे वार पर दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी उसी अंदाज में पलटवार करते हुए लिखा- “सुनो योगी, आप तो रहने ही दो. जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगजीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे. आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा.

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल और योगी के बीच जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई जब अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के बयान को झूठा करार दिया था.

इसके बाद भाजपा की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभालते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था.

योगी-केजरीवाल विवाद में कूदी कांग्रेस की एंट्री

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच छिड़े इस ट्वीटर विवाद पर कांग्रेस ने भी एंट्री ली. और दोनों पर तीखा हमला किया. ये ट्वीट छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया. जिसमें लिखा,- “सुनो योगी-केजरीवाल, तुम दोनों ये नूरा कुश्ती करके देश को बेवकूफ न बनाओ. सच तो ये है कि जनता की दोनों को कोई फिक्र नहीं. दोनों ही नागपुर वालों के “Arvind Now” और “Yogi Now” “.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होने है. जिसका पहला चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और आखिरी 7 मार्च को. चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *