July 8, 2024

दिल्ली में बड़ा हादसा टला, बैग में मिले बम को पुलिस ने किया डिफ्यूज

0
ghazipur mandi

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो

दिल्ली ख़बर: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल शुक्रवार सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर दिल्ली पुलिस को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी। जांच के दरमियान दिल्ली पुलिस ने एक बैग में भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री, आईईडी डिवाइस और टाइमर मशीन को बरामद किया। वही दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची एनएसजी टीम ने विस्फोट सामग्री को नष्ट करने के लिए पहले एक कंटेनर का सहारा लिया और उसमें बम को डिफ्यूज करने की कोशिश की गई। हालांकि जब दिल्ली पुलिस और एनएसजी की टीम ने देखा कि कंटेनर बम को डिफ्यूज करने में असफल होगा तो उसके बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मौके पर फूल मंडी में जेसीबी मशीन बुलाई और एक खड्डा करवाया। तक दिल्ली पुलिस न्यूज़ खड्डे में बम को डिफ्यूज किया। बरहाल दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और अब मामले की जांच में जुट गई है तो वहीं दूसरी तरफ एनएसजी की टीम ने मौके से विस्फोट सामग्री के सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं और अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह विस्फोटक सामग्री कितनी घातक थी और इसे गाजीपुर फूल मंडी में किसने प्लांट किया।

अनुपम नाम के शख्स ने पुलिस को दी थी जानकारी

पुलिस अधिकारियों की माने तो शुक्रवार सुबह 10:19 पर एक अनुपम नाम के शख्स ने पीसीआर कॉल की थी और फूल मंडी में अज्ञात लावारिस बैग के होने की सूचना दी थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मौके से पहुंचकर उस बैक को अपने कब्जे में लेकर देखा कि बैग में भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री रखी गई थी। बरहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *