July 5, 2024

कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91 हजार नए केस आए सामने, 325 लोगों की गई जान

0
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91 हजार नए केस आए सामने, 325 लोगों की गई जान

देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. पिछले 24 घंटे में 90,941 नए संक्रमितों की मिले है. तो वहीं 19,163 मरीज ठीक हो गए है. तो वहीं 325 लोगों की जान भी चली गई है. जिसके बाद एक्टिव केस ने पिछले 7 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ा है. और अब देश में एक्टिव केस 71,453 है.

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. पिछले 24 घंटे में 90,941 नए संक्रमितों की मिले है. तो वहीं 19,163 मरीज ठीक हो गए है. तो वहीं 325 लोगों की जान भी चली घई है. जिसके बाद एक्टिव केस ने पिछले 7 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ा है. और अब देश में एक्टिव केस 71,453 है.

स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के अबतक
कुल मामले: 3,51,09,286
एक्टिव मामले: 2,85,401
कुल रिकवरी: 3,43,41,009
कुल मौतें: 4,82,876
कुल वैक्सीनेशन: 1,48,67,80,227

ICMR के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,13,030 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 68,53,05,751 सैंपल टेस्ट किए गए है.

तो वहीं देश में ओमिक्रॉन के केसों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमिक्रोन के 2,630 मरीज़ों में से 995 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.

दिल्ली की बा करें तो दिल्ली में ओमिक्रॉन और कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 465 मामले हुए, अब तक 57 लोग डिस्चार्ज हुए है. बता दें कि ओमिक्रॉन मामले में दिल्ली देश में दूसरे नंबर पर है, तो वहीं सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस सामने आए है. बात करें कोरोना केस की तो दिल्ली में बुधवार को कोरोना के मामले 10665आए थे. दिल्ली में फिलहाल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 11.88 प्रतिशत है. दिल्ली में अभी कोरोना के 23307 एक्टिव केस है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *