July 8, 2024

क्या कोहली की नाराजगी से टीम इंडिया को होगा नुकसान ?

0
कोहली की नाराजगी से टीम इंडिया को होगा नुकसान ?

मुंबई,

रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान बनाए जाने के बाद से विराट कोहली लगातार BCCI से नाराज चल रहे है। वहीं अब दोनों के आपसी विवाद की बातें भी खुलेआम सामने आ रही है। लोग दोनों को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे है। ऐसे में दोनों के पिछले दो साल के भीतर की परफॉरमेंस को लेकर भी कई बातें खड़ी हो रही है। कोई रोहित को दमदार खिलाड़ी साबित कर रहा है तो कोई विराट को शानदार कप्तान बता रहा है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि पिछले दो साल में दोनों खिलाड़ियों में किसका बल्ला सबसे ज्यादा बोला और किसका बल्ला शांत रहा।

पिछले 2 सालों में विराट कोहली नहीं बना सके शतक

पिछले दो सालों में टैस्ट मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इन दो सालों में टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की किस्मत ने ज्यादा साथ नही दिया। वही रोहित के बल्ले ने लगातार आग उगली है। दरअसल पिछले दो सालों के टेस्ट मैच में विराट का बल्ला बेहद शांत रहा, क्योंकि इन दो सालों में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। वहीं, रोहित ने इस दौरान टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक नए दमदार खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए हैं।

कैसा रहा विराट का साल 2020-21 ?

साल 2020 में कोहली ने तीन टेस्ट मैच खेले और इसकी 6 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 116 रन निकले। इस दौरान विराट का औसत 20 से भी कम का रहा। साल 2021 में भी कोहली का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। इस साल भी विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। उनका औसत सिर्फ 28.41 पर आकर ही सिमट गया। उन्होंने साल 2021 में 10 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 483 रन ही निकले हैं।साल 2021 में भी कोहली का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। इस साल भी विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। उनका औसत सिर्फ 28.41 पर आकर ही सिमट गया। उन्होंने साल 2021 में 10 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 483 रन ही निकले हैं।

रोहित शर्मा की बात करें तो साल 2021 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले, इस दौरान उनके बल्ले से 906 रन निकले और उनका औसत 47.68 रहा। इसके साथ ही हिटमैन के बल्ले से इस साल 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले ।

वही साल 2020 में रोहित टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। साल 2019 में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले और 92.66 के शानदार औसत से 556 रन जड़ दिए। 2019 में रोहित ने 5 टेस्ट में 3 शतक लगा दिए ।

पिछले दो सालों में वन-डे का बादशाह कौन?

पिछले दो साल में रोहित सिर्फ 6 वनडे मैच खेल पाए हैं। वहीं, विराट ने 12 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है। इस दौरान रोहित के बल्ले से 43.50 के औसत से 261 रन निकले हैं। वहीं, अगर कोहली के रिकॉर्ड को देखा जाए तो विराट ने 12 मैचों में 46.66 के औसत से 560 रन बनाए हैं। हालांकि, कोहली ने इन 12 मैचों में एक भी शतक नहीं लगाया। वहीं, रोहित ने खेले अपने 6 मैचों में एक शतक जड़ा है।

T-20 में भी कोहली से आगे रहे रोहित

पिछले दो साल में विराट ने 20 T20 मैच खेले हैं। वहीं, रोहित इस दौरान 15 मैचों में टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 137.41का रहा । वहीं, रोहित का स्ट्राइक रेट 150.80 का रहा। इस दौरान विराट के बल्ले से 20 छक्के निकले तो वहीं, रोहित ने कोहली से 10 छक्के ज्यादा लगाए हैं। रोहित के पिछले दो साल में 30 छक्के हैं। हालांकि, कोहली ने 49.50 के औसत से रन बनाए हैं तो वहीं, रोहित का औसत 40.28 का रहा है।

रोहित-कोहली ने एक दूसरे पर दिया बयान

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के साथ विवाद को लेकर कहा था कि उनके और रोहित के बीच कोई समस्या नहीं है और वो पिछले ढाई साल से इस पर सफाई देकर थक चुके हैं। वही दूसरी तरफ रोहित को वनडे की कप्तानी मिलते ही रोहित ने कोहली की जमकर तारीफ की थी। उस दौरान रोहित ने कहा था कि वो एक शानदार खिला़ड़ी है और हर टीम को उस जैसे खिलाड़ी की जरूरत होती है।

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के साथ विवाद को लेकर कहा था कि उनके और रोहित के बीच कोई समस्या नहीं है और वो पिछले ढाई साल से इस पर सफाई देकर थक चुके हैं। वही दूसरी तरफ रोहित को वनडे की कप्तानी मिलते ही रोहित ने कोहली की जमकर तारीफ की थी। उस दौरान रोहित ने कहा था कि वो एक शानदार खिला़ड़ी है और हर टीम को उस जैसे खिलाड़ी की जरूरत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *