July 5, 2024

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का बढ़ता दायरा, महाराष्ट्र में 10 और नए केस, लगातार बढ़ते केस ने बढ़ाई चिंता

0
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का बढ़ता दायरा

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का बढ़ता दायरा

महाराष्ट्र,

कोरोना के नए वैरिएंट ने यूरोपिय देशों की तरह अब भारत में भी पांव पसारने शुरू कर दिए है. अब तक ओमिक्रॉन का नया वैरिएंय पांच राज्यों में फैल चुका है. बीते दिन रविवार को एक दिन में 17 केस आए थे. तो वहीं सोमवार को महाराष्ट्र में दो और ओमिक्रॉन के मामले सामने आए. जिससे एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

दो नए केस के बाद अब महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है. बता दें कि ये दोनों ही 25 नवंबर को जोहांसबर्ग से भारत आए थे. ओमिक्रॉन के दोनों नए केस की बात की जाएं तो सबसे हैरानी की बात ये है कि दोनों ही फुली वैक्सीनेटेड है. दोनों ही फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकें है.साथ ही इन दोनों ही केस में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं नजर आ रहे है. लेकिन कोरोना टेस्ट में दोनों नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि दोनों का इलाज मुंबई के 7 हिल्स अस्पताल में चल रहा है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच कराई जा रही है.

बहीं महाराष्ट्र में ऑमिक्रॉन के केस आने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन भी हाई अलर्ट में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *