July 5, 2024

IPL: फाइनल से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल, राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता को दिलाई शानदार जीत

0

स्पोर्ट्स डेस्क

IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दरअसल बुधवार को दिल्ली और कोलकाता के बीच मैच खेला गया। मैच के दौरान KKR ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, उस दौरान दिल्ली ने 5 विकेट खोकर कोलकाता को 135 रनों का टारगेट दिया था। जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने बैटिंग करते हुए 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार छक्के के साथ जीत अपने नाम दर्ज कर ली। कोलकाता की इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का फाइनल में जाने का सपना पूरी तरह से टूट गया। तो वहीं kkr ने तीसरी बार IPL के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आपको बता दें कि मैच के दौरान टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता का पहला विकेट 13वें ओवर में 96 रन पर गिरा था। जिसके बाद कोलकाता को जीत के लिए 46 गेंदो में महज 39 रनों की जरूरत थी। उस दौरान क्रीच पर शुभमन गिल खेल रहे थे। तभी मैच के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता के नीतीश राणा आउट हो गए। उसके बाद एक बार फिर खेल आगे बढ़ा ही था, लेकिन 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए। उस वक्त KKR का स्कोर 125 रन हो चुका था और केकेआर को जीत के लिए 20 गेंदों में मजह 11 रनों की जरूरत थी। सभी को लग रहा था की ये मैच दिल्ली कैपिटल्स जीत लेगी, चारों तरफ दिल्ली कैपिटल्स के फैंस खुशी से झूम रहे थे, तो वही दूसरी तरफ केकेआर के फैंस मुंह लटकाएं बैठे हुए थे। इसके बाद मैच का 18वां ऑवर फेंका गया। जिसमें केकेआर ने केवल 1 रन हासिल किया। वही 19वें ऑवर में केकेआर के हाथ केवल 4 रन लगे। तभी केकेआर को एक और बड़ा झटका लगा जब कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन आउट हो गए, तब सभी को लग चुका था कि अब दिल्ली ये मैच जीत ही गई है, लेकिन जैसे ही मैच का आखिरी यानि 20वां ऑवर शुरू हुआ तभी सभी दर्शकों की सांसे मानों अटक सी गई हो, क्योंकि इस ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 5 गेंदो में 6 रनों की दरकार थी। उस दौरान ओवर की शुरूआती 3 गेंदो में कोलकाता को एक भी रन नही मिला, बल्कि शाकिब अल हसन आउट हो गए। अब कोलकाता को जीत के लिए 3 गेंदो में 6 रनों की दरकार थी। उस दौरान अगली यानि चौथी गेंद पर एक बार फिर कोलकाता के सुनिल नरेन का विकेट गिर गया। सुनिल के आउट होने के साथ ही सभी ने कोलकाता से जीत की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन तभी अचानक मानों जादू सा हो गया हो, मैच की पांचवी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने जोरदार छक्का जड़ा और एकदम से खेल का पूरा पासा पलट गया। इस छक्के के साथ ही कोलकाता ने हारा हुआ मैच अपने पाले में कर लिया। तभी दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ भावुक हो गए और उस दौरान पृथ्वी शॉ मैदान पर लेटकर फूंट-फूंटकर रोने लगे तो ऋषभ पंत ने हाथ देकर उन्हें उठाया। इसके बाद ऋषभ पंत ने मैच के अंतिम में जवाब देने से पहले एक लंबी सांस लेते हुए कहा कि- मेरे पास मेरी फीलिंग्स को बयान करने के लिए फिलहाल लफ्ज नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *