July 5, 2024

देश में चलेगा डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान

0

नई दिल्ली ब्यूरों

देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे है और साथ ही वैक्सीनेशन का आकड़ा भी बढ़ता देखाई दे रहा है । ऐसे में केंद्र सरकार ने डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान चलाने का फैसला लिया है । डॉ. वीके पॉल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ये टीकाकरण उन लोगों के लिए शुरू किया गया है जो वैक्सीनेशन सेंटर जाने में असमर्थ है । इसके लिए सभी राज्य और केंद्रशासित राज्यों को खास इंतजाम करने का आदेश दिये गए है । वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है, जिस वजह से कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है । इसके आगे उन्होनें कहा कि कई राज्यों में वैक्सीनेशन का पहला डोज लग चुका है, तो कई राज्यों में कोरोना की दोनों डोज भी लग चुकी है । इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या कम होनी चाहिए थी, वह उस रफ्तार से नही हो रही है । लिहाजा, अभी तक कोरोना की दूसरी लहर खत्म नही हुई है । ऐसे में सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से सामने आये है। जिसके चलते अभी भी चिंताएं बनी हुई है, लेकिन हम जल्द ही देश में कोरोना को हरा देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *