July 5, 2024

छत्तीसगढ़: टूलकिट मामले में पूर्व CM रमन सिंह और BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को बड़ी राहत

0

छत्तीसगढ़ डेस्क

बीते दिनों फर्जी टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी । दरअसल, ये एफआईआर कांग्रेस की स्टूडेंट विंग के अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा की गई थी, जिसमें दोनों के खिलाफ कांग्रेस के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर टूलकिट के माध्यम से उसका दुरपयोग करने की बात कही गई थी। फिलहाल हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच पर रोक लगा दी है, ऐसे में हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी । हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस याचिका को खारिज कर हाईकोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखा है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ‘‘छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय को ही इस मामले का फैसला करना चाहिए क्योंकि टूलकिट मामले से जुड़े कई अन्य मामले अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं, इसलिए मौजूदा मामले को अलग से निपटाया नहीं जा सकता । वहीं, दूसरी तरफ वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सांघवी ने इस मामले के रिकॉर्ड की बात कही, जिसकों अदालत ने खारिज करते हुए कहा कि, ‘हम विशेष अनुमति याचिकाओं (एसएलपी) पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं । बरहाल, सर्वोच्च अदालत ने कहा कि इस मामले में पहले की बातों में उलझाए बिना फैसला लिया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *