July 3, 2024

कार्तिक की गेंदबाजी से छूटे पंजाब किंग्स के पसीने, 6 गेंद पर नही बना सकें 4 रन

0

स्पोर्टस डेस्क

क्रिकेट की दुनिया में कौन सी बॉल पर, कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता, कई बार जीता हुआ मैच हाथ से निकल जाता है, तो कई बार हारे हुए मैच पर भी आसानी से जीत मिल जाती हैं। ऐसा ही वाक्य मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच देखने को मिला। दरअसल मैच के दौरान पंजाब किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 4 रन की आवश्यकता थी, और उस वक्त पंजाब के पास 8 विकेट शेष थे। सभी को लग रहा था कि पंजाब ये मैच बेहद ही आसानी से जीत लेगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका और पंजाब के हाथ से ये मैच निकल गया।
दरअसल मैच के दौरान पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। उस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने अंतिम के 19 ऑवर तक शानदार खेल खेला, जिसके बाद पंजाब को अंतिम ऑवर यानि 20वें ऑवर में जीत के लिए महज 4 रन की जरूरत थी। उस वक्त पूरे स्टेडियम ने पंजाब की जीत के चर्चे हो रहे थे, लेकिन तभी राजस्थान की तरफ से अंतिम ऑवर फेंकने कार्तिक आए जिन्होनें पूरा मैच पलट कर रख दिया। कार्तिक ने अपनी 6 गेंदो में पंजाब के पसीने छुटा दिए, जिसके चलते पंजाब 4 रन भी नही बना सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कार्तिक ने अपनी पहली गेंद 135 की रफ्तार से फेंकी, उस वक्त पंजाब के मार्करम बल्लेबाजी कार्तिक की गेंद का सामना कर रहे थे, लेकिन उस गेंद पर पंजबा को कोई रन नही मिला, जिसके बाद कार्तिक ने अपनी दूसरी गेंद फेंकी, हालांकि इस बार कार्तिक ने अपनी गेंद की रफ्तार पहले से ज्यादा कर दी थी। इस बार कार्तिक ने 140 की रफ्तार से गेंद फेंकी, इस गेंद पर मार्कराम एक रन बनाने में कामयाब रहे। जिसके बाद कार्तिक की गेंद का सामना करने निकोलस पूरन आए, कर्तिक ने अपनी तीसरी गेंद फेंकी और निकोलस को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा मैदान पर आए, उसके बाद कार्तिक ने अपनी चौथी गेंद फेंकी जिसपर पंजाब को कोई रन नही मिला। इसके बाद कार्तिक ने ऑवर की पांचवी गेंद फेंकी और दीपक हुड्डा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कार्तिक की घातक गेंदबाजी देख पंजाब टीम में सन्नाटा छा गया, क्योंकि अब मैच की केवल आखिरी गेंद फेंकी जानी थी और पंजाब को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी. ऐसे में पंजाब ने फैबियन को बल्लेबाजी करने मैदान पर भेजा, तभी कर्तिक ने मैच की आखिरी गेंद फेंकी और इसके साथ ही राजस्थान ने मैच पर जीत हासिल कर ली। फिलहाल कार्तिक की इस घातक गेंदबाजी की तारिफ और चर्चे हर तरफ हो रहे है, क्योंकि कार्तिक की इस गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने हारे हुए मैच पर अपना कब्जा जमा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *