July 5, 2024

19 सितंबर से IPL के दूसरे चरण की शुरुआत, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन के बीच होगा पहला मैच

0

स्पोर्टस डेस्क

कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान स्थगित हुए आईपीएल अब एक बार फिर से शुरू होने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही हैं। 19 सितंबर को पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस दौरान मुंबई इंडियंस की नजर आईपीएल के छठे खिताब जीतने पर रहेगी जबकि चेन्नई सुपर किंग की कोशिश अपने पिछले खराब मैच प्रदर्शनों को भुलाकर चैंपियन बनने पर रहेगी। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस मौजूदा समय में चैंपियन है, हालांकि मैच के पहले चरण के दौरान उसकी भूमिका चैंपियन जैसी नजर नहीं आई, लिहाजा वो अभी चौथे पायदान पर बनी हुई है, तो वही एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग दूसरे नंबर पर बनी हुई है। गौरतलब है कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की, और लगातार पांच मैचों पर जीत हासिल कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए। हालांकि 7वें मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग को मुंबई इंडियन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 7वें मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग ने 218 रन बनाकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाजों ने 219 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग को 4 विकेट से हरा दिया था। फिलहाल इस सीजन में मुंबई इंडियंस के अब तक के सफल बल्लेबाज की बात करें तो रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियन के लिए 250 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी की है तो वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म के चलते लगातार चिंताएं बनी हुई है। बरहाल 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है। इस बीच मैच भी बेहद रोमांचक रहने वाला है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस बार का विजेता कौन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *