July 3, 2024

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 : ओमान ने नेपाल को 5 विकेट से हराया, रोहित पौडेल की फील्डिंग देख सभी ने की तारीफ

0

स्पोर्ट्स डेस्क

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग के दूसरे मैच के दौरान ओमान ने नेपाल को 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि मैच में हार के बाद भी नेपाल सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि खेल के दौरान नेपाल के खिलाड़ियों ने इस कदर फील्डिंग की कि उनकी तारीफ करने से खुद को आईसीसी भी नहीं रोक सका। आईसीसी ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया जिसमें नेपाल के रोहित पौडेल शानदार अंदाज में कैच लपकते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मैच के 26 ओवर के दौरान रोहित पौडेल बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे। उसी दरमियान कुशल मल्ला की तीसरी गेंद पर जतिंदर सिंह ने जोरदार हवाई शॉट खेला। जतिंदर के उस शाट को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी लेकिन तभी बाउंड्री पर मौजूद फील्डिंग कर रहे रोहित पौडेल ने काफी ऊंची छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया जिसके चलते जतिंदर सिंह को पवेलियन की ओर लौटना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ रोहित ने जैसे ही जतिंदर का कैच लपका तो पूरे स्टेडियम में रोहित की फील्डिंग की तारीफ होने लगी और तो और उनकी तारीफ करने से खुद को आईसीसी भी नहीं रोक सका लिहाजा आईसीसी ने रोहित की कैच को ट्वीट करते हुए उनकी फील्डिंग की तारीफ की। लेकिन इन सबके बावजूद भले ही रोहित ने मैच के दौरान शानदार कैच लपका हो फिर भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान पहले नेपाल ने बल्लेबाजी की और ओमान को 197 रन का टारगेट दिया। जिसके बाद ओमान में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर ली हालांकि इस जीत में सबसे ज्यादा अहम भूमिका जतिंदर सिंह की रही क्य़ोंकि उन्होंने महज 62 गेंदों में 107 रन का शानदार स्कोर किया जो टीम को जिताने में काफी मददगार साबित हुआ। बरहाल ओमान ने नेपाल से मैच जीत लिया और इसके साथ ही ओमान क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *