July 5, 2024

अब मोबाईल एप के जरिए पता लगा सकेंगे बीमारिय़ा

0

detect health diseases through mobile application

नमन सत्य़ न्य़ूज ब्य़ूरो

साइंस एंड टैक्नोलॉजी की दुनिया में दिन-प्रतिदिन नए विकास हो रहे है, जिसका परिणाम हम सभी को आज के य़ुग में देखने को मिलता है। ऐसा ही एक विकास अमेरिका की हाइफी इंक कम्पनी द्वारा किय़ा गय़ा है। इस कम्पनी ने एक ऐसे एप को डेवल्प किय़ा है, जिससे इंसान के खांसने की आवाज़ से उसकी बीमारी का पता लगाय़ा जा सकता है । दरअल इस एप में कई प्रकार की खांसिय़ों की आवाज़ों को रिकॉर्ड किया गय़ा है,जो मरीजों के खांसने पर उनकी बीमारीय़ों को डिटेक्ट करता है । विशेषज्ञों का कहना है कि इस डिवाइस को विशेष रूप से प्रदर्शित किय़ा गय़ा है जिसके कारण य़ह डॉक्टर से भी ज्य़ादा तेज नतीजे देगा ।
फिलहाल एक्सपर्टस द्वारा इस ऐप की स्टडी स्पेन में की जा रही है । लोंगो के फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उसके प्रसंस्करण की जांच की जाएगी और ट्राय़ल पुरा होने के बाद इसको पूर्ण रूप से जनता के बीच उपलब्ध कराय़ा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *