July 8, 2024

RSS प्रमुख मोहन भागवत: भारत के सभी नागरिकों के पूर्वज एक ही है, देश में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं

0

नमन सत्य ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही वैसे बीजेपी नेता और आर एस एस सभी धर्म और किसानों को साधने में जुट चुके हैं। हाल ही में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाई थी तो वही अब हिंदुत्व की बात करने वाले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी मुसलमानों पर एक बड़ा बयान दिया है। मोहन भागवत ने कहा कि देश के हर एक नागरिक के पूर्वज एक ही थे। देश में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। भारत में रह रहा हर एक व्यक्ति हिंदू और भारतीय है। मोहन भागवत ने अपना यह बयान मुंबई स्थित ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन के तहत दिया। जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद शामिल थे। इसके आगे मोहन भागवत ने कहा की अंग्रेजों ने हिंदू और मुसलमान को लगवाने का काम किया। अंग्रेज मुसलमानों से कहा करते थे कि अगर हिंदुत्व के साथ जाओगे तो सभी हिंदू एक साथ हो जाएंगे और इस्लाम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। यही बात हिंदुओं से कही जाती थी और दोनों के बीच धर्म की दीवार खड़ी कर दी जाती थी। मोहन भागवत ने कहा कि आर एस एस से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब मोहन भागवत ने मुसलमानों को साधने की कोशिश की हो इससे पहले भी हाल ही में मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में रह रहे हर एक भारतीय का डीएनए एक ही है। उस दौरान मोहन भागवत ने मॉब लिंचिंग पर भी खुलकर बात रखी थी। भागवत ने कहा था कि जो देश में लिंचिंग की घटनाओं को वारदात देते हैं वह हिंदू नहीं हो सकते। बरहाल मोहन भागवत के अब मुस्लिम प्रेम शब्द सिर्फ दो ही बात की ओर इशारा कर रहे हैं पहला ये कि मोहन भागवत अब r.s.s. को नया रूप देना चाहते हैं और आज की नई जनरेशन के साथ आर एस एस को मजबूत करना चाहते हैं। इसके अलावा माना यह भी जा रहा है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो मुसलमानों को सुरक्षा का आश्वासन दिया जा रहा है। भागवत के अब इस बयान के बाद से एक बार फिर राजनीति गरमाने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *