July 3, 2024

केंद्र को सुप्रीम की कड़ी फटकार, कहां हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें

0

नई दिल्ली ब्यूरो

पिछले कुछ दिनों से अक्सर देखा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट लगातार केंद्र सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर जमकर फटकार लगा रही हैं। ऐसे में सोमवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा है कि कोर्ट की बात को अनसुना ना करें सरकार, हमारे धैर्य की परीक्षा ना ली जाए। दरअसल कोर्ट ने ट्रिब्यूनल में खाली पदों को भरने में देरी और ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट पारित करने को लेकर नाराजगी जताई है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के वकील तुषार मेहता से कहा कि ट्रिब्यूनल नियुक्तियों को लेकर इतनी देरी क्यों की जा रही है? क्या सरकार को हमारे आदेश की चिंता नहीं है। अगर सरकार ट्रिब्यूनल नियुक्तियां करने के मूड में नहीं है, तो ऐसे में हमारे पास सिर्फ तीन ही विकल्प बचते हैं। पहला हम इस कानून पर रोक लगा दे, दूसरा ट्रिब्यूनल को बंद कर दें और तीसरा खुद ट्रिब्यूनलों की नियुक्ति करें और सरकार के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करें। इसके साथ ही सीजेआई एन वी रमन ने कहा कि हमने पिछली बार भी पूछा था कि बताइए कितने ट्रिब्यूनलों में नियुक्ति की गई है और कितनी नियुक्तियां हुई हैं। लेकिन आज तक हमें कोई जवाब नहीं मिल सका है ऐसे में सरकार कोर्ट की के आदेशों की अवहेलना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *