July 8, 2024

मुंबई: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वतखोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज

0

नेशनल डेस्क

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल मुंबई के एक बिल्डर ने परमवीर सिंह समेत कई अन्य पुलिस अधिकारियों पर रिश्वत का आरोप लगाया है। बिल्डर ने मुंबई स्थित मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में परमवीर सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। बिल्डर का आरोप है कि परमवीर सिंह और उनके साथ कई अन्य पुलिस अधिकारी बिल्डर के पिछले केस को निपटाने और खत्म करवाने के नाम पर 15 करोड़ की रिश्वत मांग रहे थे। फिलहाल मरीन ड्राइव पुलिस ने परमवीर सिंह समेत एक क्राइम ब्रांच यूनिट के डीसीपी और अन्य क्राइम ब्रांच यूनिट में तैनात इंस्पेक्टरों के ऊपर आईपीसी की धारा 387, 388, 389, 403, 409, 420 और 423 समेत ढेर सारी अनेकों धाराओं में मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि रिश्वतखोरी मामले में कुल 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें परमवीर सिंह के अलावा क्राइम ब्रांच का एक डीसीपी, क्राइम ब्रांच में तैनात अलग-अलग यूनिट के 5 इंस्पेक्टर समेत दो अन्य आम नागरिक शामिल है।

परमवीर सिंह ने लगाए थे गृह मंत्री अनिल देशमुख पर रिश्वत खोरी के आरोप

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में काफी उठापटक देखने को मिल रही है। कुछ दिन पूर्व पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने खुद उस वक्त के गृहमंत्री अनिल देशमुख के ऊपर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे। जिसके बाद अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। तब से लेकर अब तक महाराष्ट्र कि सियासी गलियारों में गर्माहट बनी हुई है। इन सब के बीच अब रिश्वतखोरी के आरोप में खुद परमवीर सिंह फंस चुके हैं। जिनके ऊपर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ने अनेकों धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *