July 8, 2024

भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर तालिबान ने दिया घटिया तर्क, कहा इजाजत लेकर करनी चाहिए थी मीडिया कवरेज

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत के बाद अब तालिबान खुद अपनी साख बचाने में जुटा हुआ है। इस दौरान तालिबान ने एक ऐसा वाहियात और बेशर्मी भरा तर्क दिया है जिसे सुनकर एक बार फिर तालिबान की खूब किरकिरी हो रही है। तालिबान ने अपने बयान में कहा कि दानिश सिद्दीकी को अगर युद्ध ग्रस्त क्षेत्र में मीडिया कवरेज करने पहुंचे थे तो ऐसे में उन्हें सबसे पहले तालिबान से कवरेज की इजाजत लेनी चाहिए थी और उसके बाद मीडिया कवरेज करनी चाहिए थी। वही अफगानी सेना के जवान ने बताया की तालिबानी भारत से नफरत करते हैं, लिहाजा दानिश सिद्दीकी के साथ इस तरीके की बर्बरता की गई थी। वहीं दूसरी तरफ तालिबान के प्रवक्ता मौलाना यूसुफ के अनुसार उन्होंने अफगानिस्तान का लगभग 85 फीसद अपने कब्जे में ले लिया है और जल्द ही बाकी बचे हिस्सों को भी अपने कब्जे में ले लेंगे। इसके साथ ही मौलाना यूसुफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है हम ना तो आईएसआई तालिबान को समर्थन कर रहे हैं और ना ही किसी तरह का कोई सामान इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर रहे हैं। बरहाल दानिश सिद्दीकी की मौत पर तालिबान की बेहद किरकिरी हुई थी जिसके बाद एक बार फिर तालिबान ने नया बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *