July 8, 2024

भगोड़े नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी पर चला प्रवर्तन निदेशालय का हंटर, कुर्क की गई करोड़ों की संपत्ति

0

इकोनॉमिक्स डेस्क

देश के बैंकों का पैसा लेकर भागे नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े आरोपी नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी 18170 करोड रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त गई संपत्तियों में से 9371 करोड रुपए की संपत्ति उन सरकारी बैंकों को सौंप दी है। जिन बैंकों से यह भगोड़े पैसा लेकर फरार हुए थे। ईडी ने बताया कि विजय माल्या और पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामले में 40 फ़ीसदी राशि पीएमएलए के तहत जब्त किए गए शेयरों की बिक्री के जरिए वसूली गई है। इन भगोड़े आरोपियों की वसूली गई संपत्तियों की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय ने ट्वीट करते हुए दी है। ईडी ने अपने ट्वीट में लिखा पीएमएलए के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के मामले में ना सिर्फ 18170 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की गई बल्कि जब्त किए गए संपत्ति के हिस्सों से 9371 करोड रुपए पीएसबी और केंद्र सरकार को सौंपा गया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने बताया कि पीएनबी घोटाले में शामिल भगोड़े आरोपी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने 22585 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया था। इसी मामले में जांच एजेंसियों ने जब्त की गई संपत्तियों में से 9041 करोड़ रुपए बैंक को सौंप दिए हैं। जो बैंक को कुल हुए नुकसान का 40 फीसद रकम है। बाकी रकम भी जल्द ही मिलने की उम्मीद है। ईडी ने कहा इन भगोड़े आरोपियों के शेयरों की बिक्री से लगभग 800 करोड रुपए की और वसूली 25 जून तक होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *