July 5, 2024

हर-घर राशन योजना पर फिर से दिल्ली और केंद्र आमने-सामने

0

दिल्ली संवाददाता

देश की राजधानी दिल्ली में घर-घर राशन आपूर्ति योजना को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। इस मामले में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्र की चिट्ठी आई है। बेहद पीड़ा हुई। इस कारण को देकर हर घर राशन योजना खारिज कर दी। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई चिट्ठियों का भी जिक्र किया। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि हर वक्त हर किसी से झगड़ा ठीक नहीं है केंद्र सरकार हमेशा झगड़ने में व्यस्त रहती है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की तरफ से भेजी गई चिट्ठी को ट्विटर पर साझा कर दिया। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा गरीबों का राशन घर पहुंचाने की योजना को रोकने के लिए पीएमओ के दिलचस्प बहाने सामने आए हैं। सिसोदिया नेम लेटर में लिखे गए कारणों का जिक्र करते हुए बताया की लोक पतली गली में रहते हैं। बहुमंजिला घरों में राशन कैसे पहुंचेगा। राशन कार्ड खराब हो सकती है, ट्रैफिक में फंस सकती है। कोई अपना घर बदल लेगा लिहाजा योजना को लागू नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि बीते 17 जून को दिल्ली सरकार की तरफ से उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास आपूर्ति योजना संबंधित फाइल भेजी गई थी। जिसे राज्यपाल ने नकारते हुए कहा था कि इसके लिए केंद्र सरकार से परमिशन लेनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *