July 5, 2024

UP: आगामी विधानसभा को लेकर केशव प्रसाद मौर्य से पहली बार मिलने पहुंचे सीएम योगी

0

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए, बीजेपी की कोर ग्रुप में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में लगातार बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है, तो वहीं दिल्ली से संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भी लखनऊ में लगातार डेरा डाले हुए हैं। इन सबके बीच पिछले साढ़े 4 साल में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आवास पहुंचे हैं। सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है जब मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम से मिलने उनके आवास 7 कालिदास मार्ग पहुंचे हैं। जिसकी वजह से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, चुनावी रणनीतियों को लेकर दोनों में विचार विमर्श होने वाला है। ताकि पार्टी को एक मजबूती दी जा सके। हालंकि कहा ये भी जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्या के घर पर आरएसएस के कृष्ण गोपाल पहले से मौजूद थे। ऐसे में डिप्टी सीएम के घर पर आज लंच का प्रोग्राम रखा गया है। जिसकी वजह से सूबे के मुखिया भी वहां पहुंचे थे। ऐसे में इस लंच के मायने आगामी विधामसभा चुनाव की सियासत से जोड़कर देखी जा रही है।

इससे इतर मुख्यमंत्री का केशव प्रसाद मौर्य के घर जाना सियासत का एक हिस्सा माना जा रहा है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीधे तौर पर कहा था कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई भी चेहरा नहीं है। ऐसे में 2022 विधानसभा चुनाव में यूपी बीजेपी के सीएम का चेहरा कौन होगा, यह तो आलाकमान ही तय करेगा। केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद से ये बात भी उठने लगी थी कि योगी और केशव के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी वजह से डिप्टी सीएम सार्वजनिक रूप से ऐसा बयान दे रहे हैं। फिलहाल जो भी हो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचकर सभी तरह के अटकलों को विराम दे दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *