July 8, 2024

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की बहन अर्चना सिंह ने SP से मुलाकात कर सत्ता पक्ष पर लगायें प्रताड़ित करने के आरोप

0

लालजी, सुलतानपुर

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायती चुनाव के दरमियान काफी उठा-पटक सामने आ रही है। इस बीच सोमवार को सुल्तानपुर के धनपतगंज से पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोनू सिंह की छोटी बहन अर्चना सिंह एकाएक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां अर्चना सिंह ने विपक्षी दलों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। अर्चना सिंह ने कहा कि केवल उनको ही नहीं बल्कि उनके समर्थकों को भी सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और फर्जी तरह से जेल में डलवाने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही अर्चना ने कहा कि वो सांसद मेनका गांधी और सदर विधायक सूर्यभान सिंह की बेटी की उम्र की है लिहाजा चुनाव के दरमियान उनके साथ पक्षपात ना किया जाए। क्योंकि वह किसी से डरने वाली नहीं है। गौरतलब है कि अर्चना सिंह पहली बार वार्ड नंबर 24 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ी थी और भारी मतों से विजय हासिल की थी। अब एक बार फिर अर्चना सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जिला पंचायती का चुनाव लड़ने मैदान में उतरी हैं। ऐसे में सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। वही मामले में एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया की अर्चना सिंह ने एक शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने जिला पंचायती चुनावों को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने की बात कही है। फिलहाल मामले में एसपी विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अर्चना सिंह को  निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *