July 5, 2024

चीन और पाकिस्तान की बर्बादी के लिए तैयार भारत

0

स्पेशल डेस्क

जब से विश्व में कोरोना ने दस्तक दी है तब से मानो ऐसा लग रहा है कि कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। जिसकी बानगी फिलहाल दुनिया ने इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध में देख ली है। इन सबके बीच भारत-पाकिस्तान और चीन के बीच लगातार बॉर्डर विवाद चलता रहा है। इसी बीच स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस इंस्टीट्यूट ने सोमवार को ताजा आंकड़े जारी कर सभी देशों के पास मौजूद परमाणु शस्त्रों की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के पास अभी 350, पाकिस्तान के पास 165, जबकि भारत के पास 156 परमाणु शस्त्र मौजूद हैं। वही सभी 9 परमाणु क्षमता वाले देशों के पास अभी कुल मिलाकर 13,080 परमाणु हथियार हैं। इनमें से रूस के पास 6225, जबकि अमेरिका के पास 5550, फ्रांस के पास 290, यूके के पास 225, इजराइल के पास 90 जबकि नॉर्थ कोरिया के पास 40 न्यूक्लियर वेपंस है। हालांकि इन आंकड़ों से बिल्कुल सटीक दावा नहीं किया जा सकता, क्योंकि हर देश अपने परमाणु कार्यक्रमों को बिल्कुल गुप्त रखते हैं।

वहीं दूसरी तरफ भारत परमाणु शस्त्रों के मामले में अपने प्रतिद्वंदी चीन और पाकिस्तान से पीछे हैं। बावजूद इसके युद्ध होने पर दोनों देशों से दो-दो हाथ करने की भरपूर क्षमता रखता है। क्योंकि अब भारत के पास अग्नि V मिसाइल, राफेल, पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत, जैसे लड़ाकू विमान आ चुके है , ऐसे में भारतीय अधिकारियों का कहना है कि किसी देश के पास परमाणु हथियारों का कितना भी बड़ा भंडार क्यों ना हो लेकिन  इससे कहीं ज्यादा मायने यह रखता है कि उसका डिलीवरी सिस्टम कितना दुरुस्त है। वहीं एक अधिकारी ने कहा कि परमाणु हथियार जुटाने का मुख्य मकसद परमाणु हमले को टालना होता है, ना कि एक दूसरे पर परमाणु हमला करना, पाकिस्तान को निसंदेह चीन और उत्तर कोरिया के साथ नेक्सेस का फायदा मिला है, लेकिन भारत अपनी स्वदेशी क्षमता के विकास और आधुनिकीकरण की दिशा में बेहतरीन काम कर रहा है ,और हम किसी भी देश को धूल चटाने में की काबिलियत रखते हैं, तो पाकिस्तान और चीन को ज्ञात रहना चाहिए कि भले ही हमारे पास परमाणु शस्त्र उनसे कम है लेकिन युद्ध होने पर हम उनको नेस्तनाबूद कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *