July 1, 2024

मनीष सिसोदिया: BJP भारतीय झगड़ा पार्टी के संस्कारों में है गाली देना, राज्य सरकार के काम में बाधा उत्पन्न करना

0

दिल्ली संवाददाता

केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच अक्सर गहमा-गहमी देखने को मिलती रहती है। ऐसे में एक बार फिर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अब भारतीय झगड़ा पार्टी बन चुकी है। बीजेपी सरकार का काम सिर्फ राज्य सरकारों से लगातार लड़ते रहने का है। मनीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में चाहे वैक्सीन, ऑक्सीजन या फिर राशन का मुद्दा हो केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार के हर कार्य में बाधा उत्पन्न करती रहती है। हालांकि इन सब कार्यों के बीच बीजेपी को लगातार सुप्रीम कोर्ट से फटकार भी मिलती रही है। जिसके बाद बीजेपी को मजबूरन दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करना पड़ा। सिसोदिया ने कहा कि अगर दिल्ली में पिज़्ज़ा की डिलीवरी घर-घर तक हो सकती है, तो फिर राशन की डिलीवरी घर-घर तक क्यों नहीं हो सकती। केंद्र सरकार की मंशा ना तो काम करने की है, ना काम करने देने की। सिसोदिया ने ऑक्सीजन के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर कार्य में बाधा उत्पन्न के आरोप लगाए।

सिसोदिया ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान दिल्ली में जिस तरह के हालात पनप रहे थे। उस वक्त केंद्र सरकार को दिल्ली सरकार के साथ मिलकर हालात को काबू कर लेना चाहिए था। लेकिन केंद्र सरकार तो दिल्ली सरकार को बदनाम करने की कोशिश में लगी थी। सिसोदिया ने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री लोगों के घरों तक राशन डिलीवर करना चाहते हैं, तो ऐसे में केंद्र सरकार को क्या परेशानी है? राशन और ऑक्सीजन के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार लगातार दिल्ली सरकार को गालियां दे रही हैं। अपशब्द कह रही है लेकिन यह सब बीजेपी के संस्कारों में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *