July 8, 2024

UP: गर्माती सियासत के बीच दिल्ली पहुंचे योगी, पीएम से करेंगे मुलाकात

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद यूपी की सियासत गरमाने लगी है। जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने के अगले दिन बाद ही योगी आदित्यनाथ गुरुवार यानी आज दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने अमित शाह से गुप्त मीटिंग की। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इन दोनों की मुलाकात के बाद शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि योगी के 2 दिन के दिल्ली दौरे के बीच माना ये भी जा रहा है कि सीएम योगी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा से चर्चा कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के संगठन और सरकार के कामकाज का जायजा लिया था। उस दौरान दोनों ने बीजेपी के कई नेताओं से भी बातचीत की थी। इसके बाद 5 और 6 जून को दिल्ली में हुई बैठक के दौरान बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने यूपी सरकार के कामकाज की रिपोर्ट जेपी नड्डा के साथ साझा की थी। जिसके बाद यूपी सरकार की इस रिपोर्ट को पीएम मोदी को भेजा गया था। जिसको लेकर पीएम मोदी योगी सरकार से भीतर खाने नाराज चल रहे थे। अब इस बीच एक बार फिर सीएम योगी 2 दिनों के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। जहां गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

शुक्रवार को सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा के चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि चर्चा के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है जिसमें। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान की स्थिति के बारे में बातचीत, कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर यूपी सरकार की तैयारी, वैक्सीनेशन ड्राइव, बच्चों को लेकर सरकार की स्वास्थ नीति समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी, सीएम योगी से चर्चा कर सकते हैं। वहीं कई सूत्रों की माने तो सीएम योगी यूपी में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी गंभीर हैं। लिहाजा वह दिल्ली में बैठे बीजेपी के आलाकमान अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं। माना यह भी जा रहा है कि जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ वापस यूपी लौटेंगे तभी नए मंत्रिमंडल के विस्तार का ऐलान कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *