July 3, 2024

मुंबई: आफत की बारिश से इलाकों में जाम, तो कही ट्रेन सेवा बाधित

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

मुंबई में इस साल बारिश ने समय से पहले दस्तक दे दी है। जिसके चलते बुधवार को शहर के कई ईलाकों की सड़के जलमग्न हो गई। तो कहीं बारिश के चलते भारी जाम का झाम देखने को मिला। जिसका एक नजारा ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे-चेंबूर पर देखने को मिला। जहां बारिश के चलते सड़को पर वाहन रेंगते हुए नजर आए।   वहीं दूसरी तरफ कुर्ला और CSMT के बीच लोकल ट्रेन की सेवाओं को भी रोक दिया गया क्योंकि कुर्ला और सायन स्टेशनों के बीच पटरियों पर जलभराव हो गया। इस मामले में मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि बारिश के चलते किसी तरह की कोई घटना ना घट सकें, लिहाजा इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुये “सुबह 10 बजे से यातायात रोक दिया गया है। जैसै ही पानी का स्तर पटरियों से कम होने लगेगा तो यातायात को एक बार फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा।  भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 10 जून को शहर में सामान्य शुरुआत करता है। लेकिन इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को ही मुंबई में दस्तक दे चुका है।

आपको बता दे कि मंगलवार को महाराष्ट्र की राजधानी कोलाबा व महालक्ष्मी और दादर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 20 मिमी से 40 मिमी के बीच बारिश हुई थी, जबकि उत्तरी मुंबई के चिंचोली, बोरीवली और दहिसर में पहली छमाही में लगभग 60 मिमी बारिश हुई। महाराष्ट्र मे बारिश के बाद मौसम विभाग ने एक ट्वीट किया। जिसमें मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है। आपको बता दें कि सोमवार को मौसम विभाग ने मुंबई सहित कोंकण के सभी जिलों में 9 से 12 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई थी। जिसके चलते आज मुबंई शहर में भारी बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *