July 5, 2024

सेल्समैन से सावधान: दुकान से उड़ाए लाखों की नकदी, 200 मोबाइल फोन और दो लेपटॉप, गिरफ्तार

0

राहुल शुक्ला, संवाददाता

दिल्ली की दक्षिण जिले की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया। जिस पर 2 लाख रुपए नगद, 200 से अधिक मोबाइल फोन और 2 लेपटॉप चुराने का आरोप है। जानकारी के अनुसार दक्षिणी जिले के मालवीय थाना पुलिस को मंगलवार शाम राकेश जैन नामक व्यक्ति ने अपनी दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। राकेश ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनकी दुकान से लगभग दो लाख से अधिक नगदी, 229 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप चोरी हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए राकेश की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की। उस दौरान जब पुलिस ने आदर्श नामक युवक से पूछताछ शुरू की तब आदर्श पुलिस को इधर-उधर की बातों में उलझाने लगा। आदर्श की हरकतें देख पुलिस का शक आदर्श पर और भी ज्यादा गहरा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आदर्श से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी। तभी पूछताछ के दरमियान आदर्श ने बताया कि वह राकेश जैन के एमआई शोरूम पर सेल्समैन का काम करता है। लिहाजा उसके पास भी शोरूम की चाबी का एक सेट मौजूद रहता है। इसके साथ ही आदर्श ने बताया कि लॉकडाउन के दरमियान दुकान पिछले 1 महीने से बंद थी। इसका फायदा उठाते हुए आदर्श ने बीती रात चोरी से दुकान का शटर खोला और दुकान में रखे हुए नगदी, 209 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप समेत दुकान में लगे डीवीआर पर अपना हाथ साफ कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मामले में आदर्श के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 387 के तहत मुकदमा दर्ज कर चोरी किए हुए सामान को भी बरामद कर लिया है। पुलिस को आदर्श के पास से 206 मोबाइल फोन, 1 लाख 4 हजार 40 रुपए नगद और दो लैपटॉप बरामद हुए हैं। इसके साथ ही आदर्श ने बताया की उसने दुकान से चुराए हुए डीवीआर को संगम विहार के जंगलों में फेंक दिया था। मामले में एडिशनल डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि दुकान के सेल्समैन आदर्श शाहू को मालवीय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *