July 8, 2024

CORONA : केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने की मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

देश में थमते कोरोना के बीच सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंत्रियों के साथ कोरोनो को लेकर बैठक की उस दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली और हरियाणा समेत 7 राज्यों में कोरोना के 1 हजार से कम मामले हैं। इसके मंत्रियों से बातचीत के दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब सिर्फ 14,01,609 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश का रिकवरी रेट लगातार ऊपर चढ़ रहा है. लगभग 83 प्रतिशत सक्रिय मामले 10 राज्यों में हैं और शेष 17 प्रतिशत 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, बिहार छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में 2 हजार से कम कोरोनावायरस के मामले हैं। वर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु औऱ कर्नाटक राज्य में अब तक कोरोना का भंयकर प्रकोप देखा गया है। लेकिन वहां भी मामलों में भारी गिरावट देखी जा रही है। इसके आगे हर्षवर्धन ने कहा कि देश में रविवार को 1 लाख 636 नए कोरोना मामले दर्ज किए थे। जो 61 दिनों में 24 घंटे के दौरान संक्रमण आंकड़े सबसे कम है।

आपको बता दें कि देश में अप्रैल और मई माह के दौरान देश कोरोना की दूसरी घातक लहर से उबर रहा था। जिसको देखते हुए देश के अनेकों राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन अब जब देश में कोरोना का प्रकोप कम देखा जा रहा है तो ऐसे में राज्य सरकारों ने इस लॉकडाउन में ढील देना शुरू सोमवार से शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *