July 1, 2024

SC का केंद्र से वैक्सीनेशन और ब्लैक फंगस को लेकर सवाल, वैक्सीनेशन बजट का भी मांगा हिसाब

0

दिल्ली संवाददाता

देश में फैल रही महामारी को लेकर बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से दवा, ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन और ब्लैक फंगस को लेकर कई अहम सवाल पूछे। इस दौरान कोर्ट ने सरकार से वैक्सीनेशन को लेकर भी हिसाब मांगा। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर 35 हजार करोड़ का बजट अपने पास रखा है। ऐसे में सरकार ने उन पैसों को कहां और किस जगह खर्च किया इसका हिसाब कोर्ट को दिया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि आपने अब तक ब्लैक फंगस महामारी की दवाओं के लिए क्या प्लानिंग की है। उसकी भी जानकारी कोर्ट के साथ साझा की जाए। कोर्ट ने सरकार से वैक्सीनेशन पर पैसे लेने और छूट देने के मुद्दे पर भी बात की। कोर्ट ने सरकार से कहा 45 साल से ऊपर वालों को फ्री में वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि 18 से 44 साल तक के लोगों से वैक्सीन लगवाने के पैसे लिए जा रहे हैं। सरकार अपनी इस प्रक्रिया को भी हमें को समझाइए। सरकार की यह बात हमारी समझ से परे हैं। कोर्ट ने कहा कि आपने पहले 2 फेज में फ्री वैक्सीनेशन किया। इसके बाद जब आपने 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया। तब आपने अपनी मनमानी शुरू कर दी। आखिर वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की कोई तैयारी है या नहीं। कोर्ट ने कहा की बदलते मौसम के साथ साथ 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी हो चुका है। ऐसे में जल्द से जल्द इन लोगों के लिए वैक्सीनेशन के अलग से इंतजाम किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *