June 29, 2024

दिल्ली : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का विश्वविद्यालय प्रशासन से निवेदन, आगमी सत्र में एंट्रेंस एग्जाम के तहत हो नामांकन

0

 दिल्ली संवाददाता

मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षाओ को रद्द करने के बाद देश के तमाम राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोगो ने खुलकर सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली स्थित देशबंधु महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेश तिवारी ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। देवेश ने कहा कि इस वक्त देश आपदा की स्थिती से गुजर रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा 12वीं के परीक्षार्थियों को लेकर बेहद सही फैसला लिया गया है। इस कोरोनाकाल के दरमियां के परीक्षार्थियों शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाना चाहिए छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि देश का भविष्य इन्ही पर टिका है। इसके साथ ही देवेश ने आगे कहा कि देशबंधु महाविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष होने के नाते वे दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यकारी उपकुलपति श्री पी. सी. जोशी जी और विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह करते है कि विश्वविद्यालय में आगमी सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया को मेरिट के आधार पर ना किया जाये। बल्कि एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से छात्रों का नामांकन हो जिससे योग्य छात्रों को प्रवेश का मौका मिल सकें। देवेश ने कहा कि इस बार 12वीं के एग्जाम नही होने के कारण उनकी योग्यता का भी कोई आधार नहीं है। लिहाजा ऐसे में एंट्रेंस एग्जाम ही बेहतर होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *