July 8, 2024

देश में पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख नए केस , 3841 लोगों की मौत

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

देश में कोरोना का कहर भले ही कम दिखने लगा हो, लेकिन अभी हमें इससे लापरवाह होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अभी भी रोजाना कोरोना के नए संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में गिरावट दिखाई नही दे रही है। देश में रोजाना भारी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है। हालांकि इसके साथ ही लोग भारी संख्या में स्वस्थ भी हो रहे है। लेकिन अभी हमें कोरोना से निपटने के लिए ढिलाई देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि देश की सरकार तत्काल हालातों को देखते हुए देश में वैक्सिनेशन का कार्य भी तेजी से करवा रही है। फिलहाल देश में पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की दौरान 2 लाख 11 हजार 275 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। इस दौरान 2 लाख 82 हजार 984 मरीज स्वस्थ हुए है। जबकि उपचार के दौरान 3841 लोगों ने मौत से जूझते हुए दम तोड़ दिया।

देश में अब तक के कुल कोरोना आंकड़े

देश में अब तक के कुल आंकड़ों की बात करें तो देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख पहुंच चुकी है। हालांकि कोरोना से अब तक 2 करोड़ 46 लाख लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी वापस लौटे है। इस दौरान 3 लाख 11 हजार लोगों की अब तक कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई। जिसके बाद देश में अब 24 लाख 15 हजार मरीजों का उपचार जारी है। इन सबके बीच अच्छी बात ये है की देश में लगातार कुल एक्टिव मरीजों के आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही है। रोजाना एक्टिव मरीज कम हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *