July 5, 2024

UP : गोरखपुर के इस गांव में 2 महीने में अबतक 100 लोग की मौत, ग्रामीणों का आरोप कोरोना की गिरफ्त में है गांव

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

एक तरफ यूपी सरकार प्रदेश में सब कुछ ठीक होने का दावा कर रही तो वहीं दूसरी तरफ कई गांव के हालात इतने खराब है कि इन गांव के दर्द को बताना भी बेहद मुश्किल है। दरअसल इन दिनों गोरखपुर के गौनर गांव से एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है। इस गांव में पिछले दो महीने में अबतक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गांव में लोगों की इतनी बड़ी सख्यां में हो रही मौतों को देखते हुये अब ग्रामवासी इसे कोरोना का प्रकोप बता रहे है। वहीं लोगों की लगातार हो रही मौत से अब  ग्रामवासियों में भी डर पैदा हो चुका है। इस बीच चौंकाने वाली बात‍ ये भी है कि बड़ी आबादी वाले इस गांव में कोई भी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र नहीं है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये गांव गोरखपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक चौरीचौरा तहसील के सरदार नगर ब्लॉक के पास स्थित है। गौनर गांव में पिछले दो महीने से लगातार हो रही लोगों के मौत के चर्चे अब दूर दूर तक पहुंचने लगे है। जिसके चलते आसपास के गांव में भी लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा होने लगा है। मरने वालों में अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव तो वहीं बाकी को बुखार, सर्दी-खांसी के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी होने की भी बात सामने आई है। गांव के हालात इस कदर बिगड़ चुके है कि हर घर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है। यहां तक कि गांव के प्रधान भी कोरोना कि चपेट में है। जिसकी वजह से गांव के हालात और भी ज्यादा खराब हो चुके है। जिसके चलते कोई भी अपने घरो से बाहर भी नही निकल रहा है। वहीं सरकार और प्रशासन मूक बधिर बने बैठे है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के हालात बद से बदतर हो चुके है। बावजूद इसके अभी तक गांव में प्रशासन का कोई भी अधिकारी झांकने तक नही आया है। ऐसे ग्रामीणों ने अब मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि गांव की तरफ ध्यान दिया जाए और बेहतर स्वास्थ्य-व्यवस्था का प्रबंध किया जाए। साथ ही भविष्य के लिए एक प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भी बनवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *