October 6, 2024

आस्था में अंधे लोग, कोरोना के लिए श्मशान घाट में किया हवन

0

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो

देश में एक तरफ कोरोना चरम पर है। वहीं दूसरी तरफ लगातार लोग आस्था के नाम पर अंधे होते जा रहे हैं। कहीं कोरोना के प्रकोप को थामने के लिए उसे कोरोना माई बना रहे हैं। तो कहीं कोरोनावायरस को मनाने के लिए हवन किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है। जहां कई लोग श्मशान घाट में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए हवन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार वीडियो भक्तन की बावड़ी श्मशान घाट का है। जहां बीती रात बगलामुखी हवन किया गया।

https://youtu.be/VF8KgBWBzGk

लगभग 44 सेकंड के वीडियो में सभी लोग ओम कोरोनाय स्वाहा और श्री भैरवाय नमः स्वाहा कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इन लोगों का मानना है कि ऐसा करने से देश में कोरोनावायरस का प्रकोप कम हो जाएगा। लेकिन इन सबके बीच सवाल लिए खड़ा हो रहा है कि आखिरकार लोग आस्था में इतने अंधे क्यों हो रहे हैं। जिन्हें आस्था और धर्म के नाम पर सही और गलत भी दिखाई नहीं पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *