July 5, 2024

UP : बागपत के इस गांव में 27 दिन में 37 लोगों की मौत, प्रशासन बोला कोरोना से नही हुई मौत

0

नमन सत्य ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार भले ही थम रही हो। लेकिन इस बीच यूपी का एक गांव बेहद सुर्खियों में है। इस गांव में पिछले 27 दिन में लगभग 37 लोगों की की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ इस गांव के आसपास कई गांव तो ऐसे हैं जहां रोजाना एक से दो लोगों की मौत हो रही है। रोजाना हो रही लोगों की मौत से अब पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार बागपत के छपरौली इलाके स्थित लुंब गांव में 18 अप्रैल से 15 मई के बीच लगभग 37 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस बारे में ग्रामीणों ने बताया की यह सभी मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई हैं। जबकि दूसरी तरफ बुधवार को गांव में पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने गांव के अलग अलग स्थानों पर जाकर हालातों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रशासन की टीम कई गांव के प्रधानों से भी मिली और गांव के बारे में जानकारी ली। उस दौरान सीएचसी अधीक्षक राज कमल सिंह ने बताया की गांव में मरने वाले सभी 37 लोग 70 साल से ऊपर के थे। और सभी अलग-अलग बीमारी से जूझ रहे थे।

https://youtu.be/rRIfB4VeKxI

इसके साथ ही राजकमल ने कहा कि इन 37 लोगों में कई ह्रदय रोगी और मधुमेह संबंधित रोगी थे। जिसके चलते इन 37 लोगों का निधन हुआ है। ग्रामीणों का आरोप गलत है क्योंकि हाल ही में पहले भी टीम को जांच के लिए भेजा जा चुका था। उस दरमियान भी लोगों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *