July 5, 2024

जल्द ही केंद्र की ओर से राज्यों को मिलेगी 1.92 करोड़ वैक्सीन

0

नमन सत्य ब्यूरो

कोरोना वैक्सीन: देश में लगातार कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्य औऱ केंद्र के बीच खींचतान जारी है। इसी बीच वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। हालांकि केंद्र की ओर से सभी आरोपों का खंडन किया गया था और इसी बीच 2 साल से 18 साल तक के बच्चों की वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी मिली है। तो वहीं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से एक बड़ा एलान किया गया है। जिसमें प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि 16 मई की रात से 31 मई के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1 करोड़ 92 लाख वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दी जाने वाली वैक्सीन राज्य सरकारों निशुल्क मुहैया कराई जाएगी।

अगस्त से दिसंबर तक 216 करोड़ वैक्सीन

केंद्र सरकार की मानें तो अगस्त से दिसंबर तक कुल 216 करोड़ वैक्सीन डोज़ उपलब्ध होने की उम्मीद है। जिसमें 15 करोड़ स्पूतनिक की डोज़ भी मौजूद होंगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से अब वैक्सीन के मामले में राज्यों को पूरी आजादी दे दी गई है. नीति आयोग के मुताबिक राज्यों को विदेश से वैक्सीन मंगाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। राज्य बिना किसी लाइसेंस के ही कोई भी वैक्सीन जो WHO और FDA से प्रमाणित हो देश में मंगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *