July 8, 2024

हरियाणा : सरकार की सराहनीय पहल, डोर टू डोर रिफिल होगी ऑक्सीजन गैस

0

नमन सत्य ब्यूरो

हरियाणा में लगातार अस्पतालों में मरीजों का भारी दबाव है। जिसके चलते अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की समस्या लगातार बरकरार है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने डोर टू डोर ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग की व्यवस्था की है। जिसके लिए अब लोगों को ऑक्सीजन गैस रिफिल करवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जो लोग होम आइसोलेशन में थे। ऐसे में कुछ लोगों को ऑक्सीजन गैस की जरूरत पड़ रही थी। लिहाजा लोगों को अस्पताल का रुख करना पड़ता था। लेकिन हरियाणा सरकार की ने अब लोगों के घरों तक ऑक्सीजन रिफिलिंग करने का फैसला किया है।

https://youtu.be/_OUQqBgsi4o

सरकार ने इसकी जिम्मेदारी रेड क्रॉस सोसाइटी नामक एनजीओ के हाथ सौंपी है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन वाले लोग ऑनलाइन के जरिए अपने दरवाजे तक ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *