July 8, 2024

विदेशों में वैक्सीन सप्लाई पर बीजेपी की सफाई, विपक्ष लगातार उठा रहा था सवाल

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोना वैक्सीन की कमीं पर विपक्ष लगातार बीजेपी को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीन सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन्स के कारण भारत बायोटेक ने दिल्ली को 67 लाख कोवैक्सीन देने से मना कर दिया है। जिसका जवाब देने के लिए लंबे समय से चुप्पी साधे बैठी बीजेपी सामने आयी औऱ विदेशों में वैक्सीन भेजे जाने का कारण स्पष्ट किया है।

कांग्रेस और आप के सवाल पर संबित का जवाब

विपक्षी दल कांग्रेस और AAP के लगाए गए आरोपों पर ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कुछ तथ्य सामने रखे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और AAP वैक्सीनेशन के मसले पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। अभी तक 6.68 करोड़ वैक्सीन की डोज़ विदेश भेजी जा चुकी हैं। इनमें से 1.07 करोड़ मदद के तौर पर दी गई है। और 84 फीसदी को बाध्यताओं के कारण भेजा गया है। दरअसल दो भारतीय कंपनियां कई देशों से कांट्रैक्ट में बंधी हुई हैं। क्योंकि हम उनसे रॉ मैटेरियल ले रहे हैं। इसके आगे संबित ने कहा कि सात पड़ोसी देशों को भी 78.5 लाख वैक्सीन दी जा चुकी हैं, क्योंकि बॉर्डर को भी सुरक्षित करना जरूरी है। 2 लाख डोज़ यूएन में दिए गए हैं, क्योंकि भारतीय जवान वहां शांति फोर्स में तैनात है। इसके आलावा WHO के मुताबिक भारत को 30 फीसदी वैक्सीन तय दामों पर कई देशों को देनी है। वहीं करीब 14 फीसदी वैक्सीन यूके गयी है। क्योंकि कोविशील्ड का लाइसेंस एस्ट्राजेनेका के पास है। 12.1 प्रतिशत वैक्सीन सउदी अरब भी गई है, क्योंकि वहां भारतीय समुदाय ने बुकिंग के हिसाब से वैक्सीन मंगवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *