July 3, 2024

सोमवार में क्यों कम हो जाते हैं कोरोना के मामले, जानिए क्या है सच्चाई

0

देश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार लगातार कई हफ्तों से लॉकडाउन बढ़ा रही है। लेकिन उसके असर की कोई रिपोर्ट जनता तक नहीं आती है। लेकिन हम आपके लिए कोरोना मामलों पर एक खास रिपोर्ट लाए। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर इस वक्त तबाही मचा रही है।भारत इस वक्त कोरोना के कारण सबसे प्रभावित देश है और दुनिया में सबसे ज्यादा केस भारत में ही दर्ज हो रहे हैं। दूसरी लहर ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू किया और मई में वो और भी घातक हो गई है आपको बता दें देश में मई की शुरुआत से ही 4 लाख के करीब कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना मरीजों का ये आंकड़ा बेहद गंभीर समस्या है देश के लिए। आज सोमवार है और लंबे वक्त से अगर गौर किया जाए तो सोमवार को अक्सर कोरोना के मामलों में कमीं देखी जाती है।

जानिए सोमवार में केस दर्ज होने का कारण

आपको बता दें कि देश में इस वक्त एक हफ्ते में करीब 1 करोड़ टेस्ट किए जा रहे हैं। जिनमें RT-PCR और रैपिड एंटिजन टेस्ट दोनों ही शामिल हैं। सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को सबसे अधिक टेस्ट किए जाते हैं। जबकि वीकेंड के वक्त छुट्टी के कारण इनकी संख्या कम हो जाती है। भारत में अभी करीब हर रोज 4 लाख के करीब कोरोना के मामले आ रहे हैं। वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या अभी भी 30 लाख से अधिक पर बनी हुई ।

बीते सोमवार में कोरोना के आए मामले

10 मई: 3,66,317 केस, 3,747 मौत (सोमवार)

•    9 मई: 14.74 लाख टेस्ट (रविवार)

•    3 मई: 3,68,147 टेस्ट, 3417 मौत

•    2 मई: 15 लाख टेस्ट

•    26 अप्रैल: 3,52,991 केस, 2812 मौत 

•    25 अप्रैल: 14 लाख टेस्ट

•    19 अप्रैल: 2,73,810 केस, 1619 मौत

•    18 अप्रैल: 13.56 लाख टेस्ट

•    12 अप्रैल: 1,68,912 केस, 904मौत

•    11 अप्रैल: 14 टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *