July 8, 2024

देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा की मौत

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोना ने भयावह रूप धारण कर लिया है। इसके आगे सरकार ने भी पूरी तरह से घुटने टेक दिए है। रोजाना मौत के आंकड़े हर दिन एक मुकाम छू रहे है। वहीं दूसरी तरफ देश में 24 घंटो में पहली बार 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। जबकि 4 लाख से ज्यादा संक्रमित सामने आए है। आपको बता दें कि शुक्रवार को देश में 4 लाख 1 हजार 228 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए जबकि 4 हजार 191 मरीजों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। वहीं चिंता का विषय ये भी है की देश में पिछले 25 दिन पहले कोरोना से मौत के आंकड़े लगभग 1 हजार के आसपास आ रहे थे। लेकिन 25 दिन बाद इन मौत के आंकड़ों ने अब भयानक रूप ले लिया है। अब रोजाना बढ़ते आंकड़े ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ रहे है बल्कि देश में खतरे की घंटी भी बजा रहे है। मौत के बढ़ते आंकड़े मानों सरकार से चीख-चीख कर कहना चाह रहे हो की अगर रोक सकों तो रोक लो, अन्यथा आने वाले दिन हरेक गली, शहर और रोड श्मसान में तब्दील हो जाएगा।

कोरोना को लेकर सरकार सख्त

देश में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार बेहद सख्त है। जिसको लेकर देश के पीएम मोदी लगातार अपने अधिकारियों से कोरोना की पल पल की अपडेट ले रहे है। इसके साथ ही अब केंद्र सरकार अपनी विदेशी नीतियों का भी फायदे उठाने में कामयाब हो चुकी है। देश में कोरोना को बढ़ता देख रोजाना विदेशों से बड़ी मेडिकल उपकरणों की खेप दिल्ली पहुंच रही है। अमेरिका, स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड समेत कई देश भारत को कोरोना से मुक्त कराने के लिए मेडिकल उपकरण भिजवा रहे है।

कोरोना से बेहाल राज्य

देश में कोरोना को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। इस बीच राज्यों में भी कोरोना ने अपनी बढ़त बना रखी है। महाराष्ट्र , राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश में 15 से ज्यादा राज्यों की हालत बेहद खराब हो चुकी। जिसको लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन भी लग चुका है तो कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शुक्रवार शाम को सीएम बीएस येदुरप्पा ने राज्य में 2 हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा का ऐलान किया है। सीएम ने कहा की लॉकडाउन सोमवार सुबह 10 बजे से लागू किया जाएगा। इस दौरान लोगों को कोरोना के नियमों को सख्ती से पालन करना होगा। अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना के नियमों का उलंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र की दशा खराब

कोरोना से महाराष्ट्र की दशा भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। पिछले 24 घंटों के दौरान 54,022 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है । जबकि 898 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया है। इस 24 घंटे के दौरान 37,386 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए है। फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक कुल 49,96,758 मामले सामने आ चुके है। जबकि 74,413 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। कोरोना से अब तक कुल 42,65,326 लोग ठीक किए जा चुके है। जबकि 6,54,788 मरीजों का इलाज जारी है।

उत्तर प्रदेश में छाया कोरोना का साया

उत्तर प्रदेश के हालत भी कोरोना से लगातार बिगड़ते जा रहे है। ऐसे में यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 28,076 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जबकि 372 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया है। इस 24 घंटे के दौरान 33,117 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए। फिलहाल यूपी में कोरोना से अब तक कुल 14,53,679 मामले सामने आए है। जबकि 2,54,118 मरीजों का इलाज जारी है।

राजस्थान की भी हालत खस्ता

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 18,231 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 164 लोगों की मौत हुई है। जबकि 24 घंटे में 16,930 लोगों को ठीक कर घर भेजा गया है। अगर यहां अब तक कुल आंकड़ों की बात करें तो
7,20,799 मामले सामने आ चुके है। जिसमें अब तक 5346 लोगों ने दम तोड़ दिया है। कुल 5,16,306 को अब तक ठीक कर घर भेजा जा चुका है। वहीं 1,99,147 मरीजों का इलाज जारी है।

पंजाब सरकार बेहद सख्त

पंजाब सरकार कोरोना को लेकर वैसे तो बेहद सख्त दिख रही है। लेकिन यहां भी कोरोना ने अपने पैर बढ़ी ही मजबूती से टिकाए हुए है। पिछले 24 घंटे के दौरान 8367 नए संक्रमित मामले सामने आए है। जिसमें 165 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस 24 घंटे के दौरान 4976 लोगो को ठीक किया जा चुका है। जबकि पंजाब में अब तक कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक यहां
4,24,647 कुल संक्रमित मामले सामने आ चुके है। इस दौरान कुल 10,144 लोगो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसमें अब तक कुल 3,44,779 लोगो को ठीक किया जा चुका है। जबकि 69,724 मरीजों का इलाज जारी है।

दीदी के राज्य में कोरोना का आतंक

पश्चिम बंगाल में हाल ही में विधानसभा चुनाव समाप्त हुए है। जिसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 19,216 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान 112 लोगों की मौत हो गई है। इन 24 घंटे में 17,780 लोगों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। राज्य में अब तक कुल आंकड़ों की बात करें तो यहां अब तक कुल 9,54,282 संक्रमित सामने आ चुके है। जिसमे 1,24,098 लोगों का इलाज जारी है।

फिल्मी नगरी में कोरोना का खतरा

फिल्मी नगरी मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 3,039 नए संक्रमित मामले सामने आए है। जबकि 71 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 4,052 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। यहां अब तक कुल 6,71,394 संक्रमित मामले सामने आए है। जिसमें 49,499 सक्रिय मामले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *