July 8, 2024

कोरोना : तबाही की तरफ लौट रहा देश, 24 घंटों में 4 लाख मामले दर्ज 3,920 लोगों की मौत

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोना महामारी लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 4 लाख 14 हजार 433 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 3,920 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी है। आपको बता दें की देश में इस तरह से कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार केंद्र पर स्वास्थ सुविधाओं में बढ़ोत्तरी का दबाव भी डाल रहा है। इसके साथ ही गुरुवार को कोर्ट ने सरकार को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने और बच्चों के कोरोना संक्रमित होने पर भविष्य की प्लानिंग का ब्यौरा मांगा था। दूसरी तरफ गुरुवार को पीएम ने भी कोरोना से अधिक प्रभावित राज्यों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर उनका हाल जाना औऱ हर आवश्यकता की मदद करने का पूरा आश्वासन दिया। आपको बता दें की फिलहाल देश के 12 राज्यों की स्थिति कोरोना के चलते बेहद खराब है। जिनमें महाराष्ट्र अव्वल नंबर पर है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62194 नए कोरोना मामले दर्ज हुए है। जबकि 853 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 63,842 लोग कोरोना के इलाज से ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। फिलहाल महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 49,42,736 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं 73,515 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही 6,39,075 लोगो का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में 42,27,940 लोगों की संक्रमण से रिकवरी भी हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश

वहीं बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो up में भी राज्य स्वास्थ्य विभाग के पिछले 24 घंटों में 26,780 नए कोविड मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 353 लोगों की मौत हो गयी है। यूपी में कोरोना के कुल मामले 14,25,916 हैं। वहीं 14,501 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यूपी में 2,59,844 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है।

केरल

केरल में पिछले 24 घंटों में 42,464 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि 63 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 27,152 लोग कोरोना के इलाज से ठीक हो चुके हैं। वहीं 3,90,906 लोगों का इलाज जारी है। कुल अब तक 5,628 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें केरल में अभी तक कुल 13,89,515 लोगों संक्रमण का इलाज कर ठीक किया जा चुका है।

पंजाब

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,874 नए मामले सामने आए। वहीं 154 लोगों की मौत हो गयी और 5,126 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 4,16,350 मामले दर्ज हुए है। वहीं 66,568 मरीजों का इलाज जारी है।

गुजरात

गुजरात की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। पिछले 24 घंटों में गुजरात में 12,545 नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं वहीं 13,021 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 123 लोगों की मौत हो गयी है।

कर्नाटक

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 49,058 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं औऱ 328 लोगों की मौते हो चुकी है। वहीं 18,943 लोगों को इलाज कर के ठीक किया जा चुका है। आपको बता दें राज्य में कुल 17,90,104 मामले सामने आ चुके हैं और 17,212 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की संख्या 5,17,075 हो गयी है और कुल 12,55,797 लोगों की रिकवरी हो चुकी है।

उत्तराखंड

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 8517 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं और 151 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में कुल 2,20,351 कोरोना मामले दर्ज हो चुके हैं वहीं 1,49,489 लोग रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 62,911 है वहीं 3293 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 21,954 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं और 72 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 10,141 लोगों की संक्रमण से रिकवरी हो चुकी है। वहीं कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,28,186 हो गयी है और कुल 10,37,411 लोगों का इलाज किया जा चुका है। वहीं 8446 लोगों की मौत भी हो चुकी है और एक्टिव मामलों की संख्या 1,82,329 हो चुकी है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में भी पिछले 24 घंटों में 12,421 कोरोना के नए मामले सामने आए और 86 लोगों की मौत हो गयी है। 12,965 संक्रमितों की रिकवरी भी हुई है। प्रदेश में 6,37,406 कुल कोरोना मामले दर्ज हो चुके हैं। जिसमें 5,42,632 लोगों को इलाज से ठीक भी किया जा चुका है। राज्य में कुल 6160 लोगों की मौत हुई है और 88,614 एक्टिव मामले हैं।

राजस्थान

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 17,532 नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं और 161 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 16,044 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में कोरोना के कुल 7,02,568 मामले बताए गए हैं। जिसमें 4,99,376 लोगों को इलाज से ठीक किया जा चुका है। वहीं 5182 लोगों की मौत हो गयी है और 1,98,010 एक्टिव मामले हैं।

देशभर में अब तक 16,48,76,248 लोगों को का वैक्सीनेशन हो चुका है और शुक्रवार शाम 8 बजे तक 18-44 वर्ष की आयु वर्ग के 2.62 लाख से अधिक लोगों को कोरोना डोज दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *