October 6, 2024

कोरोना की आंधी में लुप्त हुए देश के नेता, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ मामले आए सामने

0

नमन सत्य

देश में कोरोना की आंधी की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही हैं। इस आंधी ने पूरे देश को तहस-नहस कर रखा है। जिसको लेकर अब देश की सरकार भी सवालों के कटघरे में आकर खड़ी हो चुकी है। चारों तरफ देश की मेडिकल व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है, और होना भी लाजमी है। क्योंकि जिस तरह से रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे है। उसे देख कर ऐसा लगता है जैसे की देश में सत्ता और सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है। हर कोई बीमार इंसान सिर्फ और सिर्फ अपनी बेबसी और लाचारी पर रो रहा है। तत्काल हालातों को देखते हुए आम इंसान ने सरकार से राहत की उम्मीद ही छोड़ दी है। वहीं अगर देश में पिछले 24 घंटो के आंकड़ों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 4,01,993 के आसपास नए संक्रमित मामले सामने आए है। जबकि 3500 लोगो ने कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया। वहीं इस 24 घंटे के दौरान 3 लाख के आसपास मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए।

देश में कोरोना के अब तक के कुल आंकड़े

देश में अब तक कुल संक्रमित आंकड़ों की बात करें तो 1,91,65000 मामले सामने आ चुके है। जबकि कोरोना से 1,56,84,400 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके है। अब तक 2,11,850 लोगों ने कोरोना से जंग लड़ते के बाद दम तोड़ दिया है। फिलहाल 32,68,700 लोगों का इलाज जारी है। वहीं अगर राज्यों की बात करें तो देश के कई राज्यों की हालत भी बेहद खराब हो चुके है। या यूं कहें कि बद से भी बद्तर हो चुकी है।

राज्यों में कोरोना के आंकड़े

देश के राज्यों में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है। पिछले 24 घंटो के दौरान महाराष्ट्र में 63,282 , कर्नाटक में 40,990 , उत्तर प्रदेश में 30,317 , पश्चिम बंगाल में 17,512 , गुजरात में 10,582 और जम्मू में 3832 संक्रमित मामले सामने आए है।जबकि 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 802 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। जबकि दिल्ली में 412 , उत्तर प्रदेश ने 303 , कर्नाटक में 271 , गुजरात में 172 और पश्चिम बंगाल में 103 लोगों की मौत हुई है।

राज्यों में अब तक कुल संक्रमित मामले

देश में कोरोना से अब तक इन राज्यों में कुल संक्रमित मरीजों के इलाज के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में कुल 6,63,758 संक्रमितों का इलाज जारी है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में 30,1830 गुजरात में 1,42,139 और दिल्ली में 96,747 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *