July 5, 2024

दिल्ली के बत्रा हास्पिटल में 8 मरीजों की मौत, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

0

देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन ऑक्सीजन की बढ़ती समस्या को देखते हुए कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ रहा है। शनिवार को एक बार फिर से उसी मुद्दे को हाईकोर्ट में उठाया गया। दरअसल दिल्ली के बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट से कहा कि हमारे पास मात्र 1 घंटे की ऑक्सीजन बची है। दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने बताया कि सरकार प्रदेश में बेडों की संख्या बढ़ा रही है। हम 15 हजार और बेड लगा रहे हैं। लेकिन हमारे पास इतने बेड्स के लिए ऑक्सीजन नहीं है।

ऐसी परिस्थिति में केंद्र आर्मी की मदद क्यों नहीं लेती

अस्पताल की ओर से हाईकोर्ट में कहा गया कि हम रोज कुछ घंटे मुश्किल में बिता रहे हैं। ये चक्र खत्म नहीं हो रहा है। जिस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि ऑक्सीजन टैंकरों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। दिल्ली को हर रोज संघर्ष करना पड़ रहा है। इसे जानने के लिए हमें स्क्रीन के पीछे क्या चल रहा है उसे जानने की जरुरत है। जिस पर अस्पताल ने कहा कि हमने दिल्ली सरकार, अधिकारियों और ऑक्सीजन सप्लायर्स को मिलकर बने व्हाट्सएप ग्रुप में ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी दी। जिस पर हमें जवाब मिला कि हमें अभी डिस्टर्ब ना करें। जिस पर कोर्ट ने अस्पताल के एमडी को कहा आपको शांत रहने की जरुरत है। वहीं कोर्ट ने कहा कि ऐसे खराब माहौल में दिल्ली सरकार ने अब तक आर्मीं, नेवी और एयरफोर्स की मदद के लिए रिक्वेस्ट क्यों नहीं की है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को बत्रा हास्पिटल में जल्द ऑक्सीजन का प्रबंध करने के आदेश दिए हैं। वहीं ऑक्सीजन न मिलने की वजह से बत्रा अस्पताल के एक डॉक्टर समेत 8 लोगों की मौत हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *