July 8, 2024

अनिल देशमुख पर CBI का शिकंजा, भष्टाचार में FIR दर्ज

0

नमन सत्य ब्यूरो

महाराष्ट्र : राजनीति की आग में एक बार फिर से लपटें उठने लगी हैं। जिसकी आंच अब कई बड़े नामों तक पहुचंने की संभावना है। भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और केस से जुड़े अन्य कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया जा चुका है। आपको बता दें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रूपये हफ्ता वसूली देने के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन आरोपों को मुंबई हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए अनिल देशमुख पर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद अनिल देशमुख को तत्काल रुप से महाराष्ट्र के गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

किन-किन लोगों पर शक

महाराष्ट्र में चल रही इस उथल-पुथल में कई बड़े नाम लिए जा चुके हैं। इसके पहले पूर्व सीबीआई अफसर सचिन वाजे से भी CBI ने परमबीर के द्वारा लगाए गए आरोपों के विषय में पूंछताछ की थी। फिलहाल सचिन वाजे एंटीलिया केस में एनआईए की पूछताछ पूरी होने के बाद से जेल में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *