July 8, 2024

केंद्र ने बढ़ाया दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा , CM केजरीवाल ने कहा शुक्रिया

0

नमन सत्य ब्यूरो

देशभर में लगातार ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है। हर तरफ ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हो रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का फैसला किया है। दिल्ली को पहले केंद्र की तरफ से 378 एमटी ऑक्सीजन कोटा मिलता था। जिसे अब केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 480 एमटी कर दिया है। केंद्र सरकार की इस पहल से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बेहद खुश नजर आयें। जिसके चलते केजरीवाल ने ट्वीट करते हुये केंद्र सरकार को धन्यवाद कहा है।

कोरोना से दिल्ली के हालात नाजुक

दिल्ली में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। वहीं करीब 249 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली में मरने वालों की संख्या 12000 हजार से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना के इलाज से 8 लाख से ज्यादा लोगों को ठीक किया जा चुका है। जबकि एक्टिव मामलों की संख्या हजार के पार पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *