July 5, 2024

उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू, लखनऊ में लग सकता है लॉकडाउन!

0

पूरे देश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं जिसके चलते देश में हर तरफ लॉकडाउन की आशंकाएं बढ़ने लगी है और अब कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश को भी सताने लगा है। दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है औऱ हर रोज कोरोना संमक्रमण के मरीजों के हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। जिसके चलते कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने एक चिट्ठी लिखी है, और कहा कि अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश के शहरों में बढ़ता कोरोना

देश में महाराष्ट्र ऐसा प्रदेश है जहां पर कोरोना ने अपनी पकड़ शुरु से ही मजबूत कर ली थी लेकिन मार्च 2021 से देश के सभी राज्यों में कोराना के मामले बढ़ कर आने लगे और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया लेकिन अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना का प्रहार लगातार जारी है। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3892, मामले दर्ज किए गए हैं और 21 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। वहीं यूपी की राजधानी में 958 लोग कोरोना के इलाज से ठीक किए जा चुके हैं। आपको बतादें उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस प्रकार की परिस्थितियों के देखते हुए यूपी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने एक चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों कोरोना की जो स्थिति है वो बहुत भयावह है। शहर में इस वक्त 17 हजार कोविड टेस्ट किट की जरुरत है, लेकिन 10 हजार ही उपलब्ध हैं, ऐसे में अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया और कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं किया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *